टेलीकॉम सेवाओं की गुणवत्ता और साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम (cap)

vivratidarpan.com धोरी (बोकारो) – महिला कल्याण समिति धोरी बोकारो) ट्राई भारत सरकार के सौजन्य से महिला कल्याण समिति धोरी , बोकारो द्वारा पंचायत भवन जरडीहा, लिट्टीपाड़ा पाखंड पाकुड़, झारखण्ड में टेलीकॉम सेवाओं की गुणवत्ता उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के तहत साइबर अपराध पर सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में प्रतिभागियों को साइबर अपराधियों से बचने के विभिन्न उपायों और टेलीकॉम सेवाओं की गुणवत्ता का लाभ उठाने के उपायों के बारे मे बताया गया। बाबूधन सोरेन पूर्व प्राचार्य,यू. एच . एस.स्कूल ने कहा कि साइबर अपराधी हमारी सोच से कही आगे की सोचकर आम से लेकर खास तक को अपना शिकार बनाते हैं यह बहुत ही गंभीर विषय है।
डॉ श्याम कुंवर, सीएजी मेम्बर ट्राई, भारत सरकार ने बताया कभी भी ऑनलाइन kyc नहीं दे ,किसी अंजान को अपना पासवर्ड और पिन नंबर न दे।फोन पर किसी भी तरह की पुलिस ,सीबीआइ या इनकम टैक्स ऑफिसर के नाम से फोन आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करे। टावर फ्रॉड से बचे ।कोई भी अंजान ऐप लोड न करे।
बैंक से संबंधित फोन आने पर तुरंत अपने बैंक में जाकर संपर्क करे।
सोशल मीडिया के उपयोग में सावधानी बरते,निजी जानकारियां साझा न करे।मोबाइल या सिम चोरी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें अन्यथा आपके मोबाइल का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। ऑनलाइन देन लेन में भी सतर्कता बरते।साथ ही भरती ने बताया कि टेलीकॉम सेवाओं की गुणवत्ता का पूरा लाभ उठाए । सर्विस प्रोवाइडर जितना मूल्य उपभोक्ताओं से लेते हैं उसके बदले में उन्हें सेवाएं उपलब्ध करानी है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नमिता बेसरा ने महिलाओं को संथाली भाषा में साइबर अपराधियों से बचने की सावधानियों के बारे में बताया।साथ ही कार्यक्रम पदाधिकारी फटीक जी ने भी संबोधित किया।
विशेष जानकारी के साइबर अपराध शाखा से संपर्क करे।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाबूधन सोरेन, पूर्व प्राचार्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यकम का उदघाटन किया।
इस अवसर पर डॉ श्याम कुंवर भारती महासचिव मकस सह सीएजी मेंबर ट्राई झारखंड रीजन भारत सरकार, कार्यक्रम पदाधिकारी फ़टिक,बिनोद कुमार और कार्यकर्ता गुड़िया कुमारी भी उपस्थित थे । – श्याम कुंवर भारती , महासचिव, महिला कल्याण समिति धोरी, बोकारो,,झारखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *