कवियत्री मेघा मनोज अग्रवाल नारी रत्न सम्मान से हुई सम्मानित

vivratidarpan.com जबलपुर – कवियित्री मेघा अग्रवाल नागपुर को समाजसेविका हिंदी लेखन व उनके बहुमुखी प्रतिभा के लिए राज्यस्तरीय श्याम बहुउद्देशीय संस्था की तरफ से देवरी में नारी रत्न सम्मान से संस्थापक डाॅ. घनश्याम निखाडे द्वारा सम्मानित किया गया। जिससे नागपूर का नाम रोशन हुआ।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 13 विविध क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने के लिए 13 व्यक्तियों को गौरव पुरस्कार सम्मान 2026 श्याम महाजन बहुत उद्देश्य विकास संस्था मां धुकेश्वरी मंदिर ट्रस्ट और देवरी तालुका पत्रकार संघ ने 4 जनवरी को देवरी में धुकेश्वरी मंदिर सभागृह में यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय सम्मान कृषि भूषण पुरस्कार, आदर्श शिक्षिका पुरस्कार, शिक्षक रत्न पुरस्कार, दर्पण पत्रकारिता पुरस्कार, समाज भूषण पुरस्कार, नारी रत्न पुरस्कार, ग्राम समाज भूषण (आदर्श सरपंच ) पुरस्कार, सहकार भूषण पुरस्कार, प्रशांसकरत्न पुरस्कार भारतीय संस्कृति रक्षक पुरस्कार और सेवाभाव भूषण पुरस्कार ऐसे विविध क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले व्यक्तियों को श्रीफल, शॉल, रजक प्रदक स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस सत्कार समारोह का उद्घाटन जिला अधिकारी प्रदीप नायर अध्यक्ष खा नामदेव राव किरसान इनके हस्ते हुआ। प्रमुख अतिथि आदरणीय माजी आमदार सहषराम कोरोटे, उपविभाग पुलिस अधिकारी विवेक पाटील नगरअध्यक्ष संजु उईके धुकेश्वरी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष अडॅ प्रशांत संगीडवार , उद्योगपती शैकी , अन्य अधिकारी व पदाधिकारी उपस्थित थे। जन मानस की उपस्थित व तीनो संस्था की उपस्थिति में आयोजन संपन्न हुआ। कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने मेघा अग्रवाल को बधाई दी और उनके हिंदी साहित्य सेवा की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *