29 वां सिय-पिय मिलन समारोह सफलता पूर्वक हुआ संपन्न – कुमार संदीप

vivratidarpan.com बिहार -बिहार राज्य के गायघाट प्रखंड अंतर्गत श्री जनकधाम महम्मदपुर सुरा गांव में 29वें सिय-पिय मिलन समारोह का सफल आयोजन शिक्षक दिनेश प्रसाद यादव के सहयोग व कलाकार बंधुओं के स्नेहिल सहयोग से संभव रहा। १७ दिसंबर के दिन आरंभ हुआ राम नाम धुन १८ दिसंबर प्रातः काल की बेला तक हुआ। तत्पश्चात १८ दिसंबर की दोपहर की बेला से अगले दिन १९ तारीख प्रातः काल की बेला तक आध्यात्म की सुंदर गंगा प्रवाहित हुई। इस आध्यात्मिक गंगा को प्रवाहित करने मे बिहार के विभिन्न जिलों से आए संगीत के अनमोल धुरंधरों की भूमिका अहम रही। १८ दिसंबर के संगीतमय कार्यक्रम एवं श्री सीताराम विवाह कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दिनेश प्रसाद यादव, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, काशीनाथ झा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *