ॐ नमः शिवाय – श्याम कुंवर भारती

 

बन के दीवाना तेरा लिया तुमसे दिल लगाय।

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।

औघड़दानी शंकर महाज्ञानी हो जाओ शिव सहाय।

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।

 

जिसका कोई माता न पिता वो है जग का विधाता।

शिव का कोई आदि और न अंत तुझसे दुख दूर जो जाता।

डम डम डमरू स्वर दिग दिगंत है सुनाय।

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।

 

रूप है शिव बड़ा भयंकर स्वभाव महाप्रलयांकर ।

भूतों के नाथ भूतनाथ चले न कोई जादू मंतर।

श्मशानवासी शिव कैलाशी जटा गंगा बहाय।

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।

 

तू है शिव गुरु तुझसे जग शुरू तुझमें ही बिलय हो जाता ।

ग्रह गोचर नक्षत्र चले तेरे इशारे पल में है प्रलय हो जाता।

हे दया निधि करुणा निधान सिर चन्द्र है शोभाय।

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।

 

सब देव ऋषि दानव और मानव जपते हैं तुझको।

भूत बैताल पिशाच भालू बंदर सब रमते है तुझको।

कालों के काल महाकाल देवों के देव महादेव कहाय।

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।

– श्याम कुंवर भारती।, बोकारो, झारखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *