है हिंदी भाषा
भारत माँ की बिंदी,
शान हमारी !!1!!
बोलें गर्व से
अपनी भाषा हिंदी,
सबसे न्यारी !!2!!
देवनागरी
है संस्कृत जननी,
जग में प्यारी !!3!!
जैसा बोलते
लिखी वैसी ही जाती,
ये हिंदी वाणी !!4!!
सुंदर लिपि
सबके मन भायी,
हिंदी हर्षायी !!5!!
– सुनील गुप्ता
जयपुर ,राजस्थान |
