vivratidarpan.com देहरादून – हिंदी दिवस के अवसर पर “हिन्दी साहित्य समिति” की ओर से सारस्वत समारोह के रूप में साहित्य समिति के भवन में पहला आयोजन सुबह 10:30 से 1:30 तक रहा। डॉ. सुधारानी पांडेय, डॉ. जयन्ती प्रसाद नौटियाल , आदरणीय असीम शुक्ल एवं डॉ. राम विनय सिंह जैसे विद्वान वक्ताओं प्रस्तुतियां बेहद ज्ञानवर्धक रही है।
दूसरा आयोजन पूर्व मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं वर्तमान में हरिद्वार क्षेत्र से लोकसभा सांसद माननीय रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा उनके बनाए गये लेखक गाँव में हिन्दी दिवस पर आयोजित समारोह रहा जिसमें कविताओं और वक्तव्यों में ज्ञान और रस की गंगा बही। कार्यकर्म बेहद रोचक एवं अविस्मर्णीय रहा। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित दो आयोजन सफल रहे ।
