vivratidarpan.com – ‘कथा कारवाँ प्रकाशन’, लुधियाना, पंजाब (रजि).की ओर से स्व-रचित कविताओं का एक सांझा संकलन प्रकाशित करने की भावी योजना है।
गत वर्षों सुधी जनों के मार्ग दर्शन में प्रकाशन के तत्वावधान से दो साँझे संकलन “नारी हर युग में हारी” (2023), “युग द्रष्टा अटल” (2024) का संपादन हो चुका है जिनका विमोचन भव्य कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा किया गया। उन्हें हिन्दी साहित्य जगत ने खुले मन से अपनाकर मेरा उत्साह वर्धन किया।
इस साल संपादकीय काव्य संग्रह का विषय “प्रेम” पर आधारित होगा। प्रेम शब्द — अत्यंत सार्थक और समयोचित है, क्योंकि प्रेम न केवल साहित्य का सबसे प्राचीन, व्यापक और मार्मिक विषय है, बल्कि वह समस्त मानवीय भावनाओं की जड़ भी है। ऐसे संग्रह के पीछे आपकी संवेदनशील दृष्टि और रचनात्मक उद्देश्य स्पष्ट रूप से झलकते हैं। प्रेम केवल एक भाव नहीं, बल्कि एक जीवन-दृष्टि है। यह आत्मा का आत्मा से संवाद है, निःस्वार्थ समर्पण, स्वीकृति, और संपूर्णता का अनुभव है।यह वह शक्ति है जो भाषा के बिना भी समझी जाती है, जो मनुष्य को उसकी मनुष्यता से परिचित कराती है।
आप को बताते हुए हर्षित हूँ इस विषय को लेकर तीसरा संपादकीय काव्य संग्रह इसलिए तैयार करना चाहती हूँ क्योंकि—
- प्रेम आज के सामाजिक, मानसिक, और सांस्कृतिक विभाजनों के बीच एक सेतु बन सकता है।
- प्रेम, जो कभी कवियों की सबसे प्रिय विषय वस्तु था, आज अव्यक्त और उपेक्षित होता जा रहा है।
- प्रेम को फिर से उसकी गहराई और गरिमा के साथ प्रस्तुत किया जाए—संवेदना, सौंदर्य और सत्य के स्तर पर।
इस बार भी सृजनात्मक प्रयास में आपकी सहभागिता सादर वांछित है।
परम आदरणीय रचनाकारों से निवेदन है कि इस संकलन के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ अप्रकाशित-अप्रसारित पाँच कविताएँ प्रेषित करें।
संपादक- डॉ जसप्रीत फ़लक
साझा संकलन का नाम- प्रेम…एक अहसास
विषय -: प्रेम
विधा – काव्य विधा/पद्य
भाषा- *हिन्दी*
*E-book amazon पर उपलब्ध रहेगी
नियमावली:-
* कविताएँ छंदबद्ध या छंदमुक्त होनी चाहिये ।
* पाँच में से चयनित दो रचनाओं के साथ संक्षिप्त परिचय और चित्र प्रकाशित किया जाएगा ।
* रचनाएँ यूनिकोड हिन्दी टाइपिंग में एवं वटस्अप पर भेजी जा सकती हैं।
* कविताएँ भेजने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 है।
* प्रत्येक रचनाकार को पुस्तक की एक प्रति भेंट स्वरूप प्रेषित की जाएगी और ‘कविता कथा कारवाँ’ (रजि.) साहित्यिक संस्था की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया जाएगा। इस भावी संकलन में सम्मिलित कवि/ कवयित्रियों को विमोचन समारोह में आमंत्रित भी किया जाएगा।
* आपकी रचनाओं को उचित स्थान देने की प्राथमिकता रहेगी।
* रचनाएँ प्राप्त होने के पश्चात शीघ्र ही प्रकाशन का कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।
* कविताएँ प्रेम की भावनाओं पे परिपूर्ण एवं अश्लीलता रहित होनी चाहियें।
* प्रकाशन में निर्णायक मंडल का अधिकार रहेगा।
* अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ताकि आपको ग्रुप में शामिल करके आगे की जानकारी दी जा सके-
96468-63733 * डॉ. जसप्रीत कौर फ़लक
