( 1 ) शिव पार्वती
शुभ मिलन पर्व,
पावन व्रत !!
( 2 ) सुख सौभाग्य
हर्षाए हरियाली,
झूमें है चित्त !!
( 3 ) सुखी दीर्घायु
पति स्वास्थ्य कामना,
धरें हैं व्रत !!
( 4 ) हरी ओढ़नी
चली ओढ़ प्रकृति,
नृत्य करत !!
( 5 ) पर्व मनाएं
हैं सभी सुहागिनें,
हो प्रेम रत !!
– सुनील गुप्ता, जयपुर, राजस्थान
