हमारे राम, सबके राम
हैं संपूर्ण, धर्मज्ञ ज्ञानी !
मर्यादा पुरुषोत्तम राम..,
हैं इंद्रिय-संयमी !!1!!
हमारे राम, सबके राम
हैं कल्याणकारी मुक्तिदाता !
ज्ञान के स्रोत अप्रतिम..,
हैं परम आश्रयदाता !!2!!
हमारे राम, सबके राम
हैं बड़े ही आत्मसंयमी !
समाधिस्थ ध्यानमग्न राम..,
बने सभी इनके अनन्य प्रेमी !!3!!
हमारे राम, सबके राम
हैं प्राणियों में सर्वश्रेष्ठ !
श्री विष्णु अवतार राम..,
हैं दशरथ के पुत्र ज्येष्ठ !!4!!
हमारे राम, सबके राम
हैं प्रज्ञावान, सत्यानुगामी !
रूप अद्वितीय और अनुपम..,
हैं दशरथ राघव सबके स्वामी !!5!!
– सुनील गुप्ता, जयपुर, राजस्थान |
