vivratidarpan.com देवबंद – स्प्रिंगडेल स्कूल में छात्रों के लिए ‘स्टडी अब्रॉड सेशन’ का आयोजन किया गया, जिसमें ग्लोबल एजुकेशन के अवसरों पर गहन मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम में यूनाइटेड किंगडम (U.K.) से आई ग्लोबल एजुकेशन टीम की डायरेक्टर, सेल्स एंड ऑप, सुश्री मिशेल ब्राउन मुख्य वक्ता रहीं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर की रूपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की हेडमिस्ट्रेस ने प्रतिष्ठित ‘स्कूल तराना’ की प्रस्तुति के साथ की। उन्होंने बताया कि यह तराना हमारी संस्था के मूल सिद्धांतों और छात्रों के प्रति समर्पण का प्रतीक है, जो संस्थापक श्री फैजान उल हक साहब और उनके सपूतों की शैक्षणिक परंपरा को दर्शाता है। इसके बाद छात्रों द्वारा ‘तराना’ की शानदार प्रस्तुति दी गई।
सत्र में सुश्री मिशेल ब्राउन ने विदेश में अध्ययन के लाभ, छात्रवृत्ति योजनाओं, वित्तीय प्रबंधन और वैश्विक रोजगार क्षमता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक जानकारी दी। इस अवसर पर, सुश्री मिशेल ब्राउन ने कहा, “वैश्विक शिक्षा केवल एक डिग्री नहीं है; यह आपके भविष्य में सबसे बड़ा निवेश है, जो आपको अप्रत्याशित अवसर प्रदान करता है।”
यूनिवर्सिटी ऑफ सुंदरलैंड के प्रतिनिधियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मेडिकल प्रोग्राम्स पर विशेषज्ञ सत्र आयोजित किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, स्कूल के चेयरपर्सन श्री साद सिद्दीकी और श्री अहमद फ़ैज़ान सिद्दीकी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता दोहराई। चेयरपर्सन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि ग्लोबल एजुकेशन संस्था 300 से अधिक कॉलेजों से जुड़ी हुई है।
इसके अतिरिक्त, ग्लोबल एजुकेशन संस्था ने छात्रों को बेहतर करियर मार्गदर्शन देने के लिए स्कूल में एक स्थायी परामर्शदाता (Permanent Counsellor) नियुक्त करने का निर्णय लिया। संस्था ने छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने और वीज़ा अनुमोदन (Visa Approvals) की प्रक्रिया को आसान बनाने में हर संभव सहायता प्रदान करने का भी वादा किया।
इस अवसर पर, चेयरपर्सन श्री साद सिद्दीकी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, “हम यह सुनिश्चित करने का संकल्प लेते हैं कि यह संस्था स्प्रिंगडेल स्कूल के कम से कम 5 छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने में पूरी सहायता प्रदान करेगी।
कार्यक्रम का समापन प्रश्नोत्तर (Q&A) सत्र और प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन (वोट ऑफ थैंक्स) के साथ हुआ, जिसने छात्रों में वैश्विक शिक्षा के प्रति नया उत्साह भर दिया। रिपोर्टर – महताब आज़ाद
