सावन में कजरी विषय आधारित गूगल मीट पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन

vivratidarpan.com बोकारो (झारखण्ड) शिखा गोस्वामी – कहानिका हिंदी पत्रिका के बिहार अध्याय द्वारा सावन कजरी पर एक ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।आयोजन गूगल मीट पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जय कृष्ण मिश्र दुबई ,विशिष्ट अतिथि : सत्येंद्र नाथ गुप्ता, दुबई विशिष्ट अतिथि सुधीर श्रीवास्तव बस्ती यूपी और सभा अध्यक्ष नंद कुमार मिश्रा, टोरंटो और संयोजक श्याम कुंवर भारती, प्रधान संपादक बोकारो झारखण्ड ने भाग लिया । मंच का संचालन डॉ विभा तिवारी सह संपादक ने किया।
सरस्वती वंदना पूनम यादव महुआ, देवी गीत डॉ श्याम कुंवर भारती बोकारो,झारखंड और स्वागत गीत बबीता कुमारी ठाकुर बेगूसराय बिहार ,गणेश वंदना रजनी कटारे हेम जबलपुर एमपी,ने किया । मुख्य अतिथि जय कृष्ण ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा इस तरह के आयोजन से भारतीय संस्कृति और लोक परम्परा का संरक्षण होता है।
संयोजक श्याम कुंवर भारती ने कहा कि संस्था का अगला ऑफलाइन अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन काठमांडू (नेपाल) में ११अगस्त को होने जा रहा है। सभा अध्यक्ष नन्द कुमार ने कहा हिंदी और भोजपुरी दोनों सरस और लोकप्रिय भाषा है। कवियों को राष्ट्र और समाज हित में सृजन करना चाहिए। सावन में कजरी कवि सम्मेलन बेहद ही सराहनीय कार्य है। आभाषी कवि सम्मेलन में जिन कवियों ने भाग लिया उनमें मुख्य रूप से –
कविता राय ‘कृति’ जबलपुर, रेखा नेमा सिवनी मध्यप्रदेश ,रश्मि पाण्डेय शुभि जबलपुर मध्यप्रदेश, रजनी कटारे ‘हेम’ जबलपुर म. प्र., प0 जुगल किशोर त्रिपाठी, झांसी, विजेंद्र कुमार तिवारी (विजेंदर बाबू), डॉ सुमन मेहरोत्रा,मुजफ्फरपुर ,बिहार, डॉ प्रतिभा प्रकाश,पंजाब। एड.सुनील श्रीवास्तव बेचारा, दादरा,अमेठी,यूपी, शीला तिवारी, बोकारो झारखण्ड , कल्पना झा बेरमो बोकारो, दिवाकर पाठक हजारीबाग,झारखंड, रुद्र नारायण पाण्डेय, गोमिया बोकारो झारखण्ड , जय कृष्ण मिश्रा,दुबई, सत्येंद्र नाथ गुप्ता,दुबई, डॉ श्याम कुंवर भारती ,बोकारो झारखंड ने अपनी सुंदर और मधुर काव्य पाठ से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में अतिथियों और कवियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रीतम कुमार झा राज्य प्रभारी बिहार अध्याय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *