vivratidarpan.com जबलपुर – सशक्त हस्ताक्षर का 42 वाँ मासिक काव्य महोत्सव चंचल बाई पटेल महाविद्यालय में सानंद सम्पन्न हुआ, सर्वप्रथम संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा ने सभी अतिथियों, कवि-कवयित्रियों, काव्यप्रेमी मनीषियों का अपने शब्द सुमनों से अभिनंदन किया, सरस्वती वंदना प्रसिद्ध मंचीय कवयित्री वंदना सोनी विनम्र द्वारा की गयी,
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शिक्षिका श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, अध्यक्षता महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे,विशिष्ट अतिथि डॉ. सुरेन्द्रलाल साहू र्निविकार, डॉ. कामना कौस्तुभ,युवा कवि अम्लान गुहा नियोगी, सारस्वत अतिथि राजेश पाठक प्रवीण, मंगलभाव प्राचार्य डाॅ. वंदना पाण्डे, मनोज शुक्ल मनोज की गरिमामय उपस्थिति रही, ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव, बच्चन श्रीवास्तव,योगेन्द्र मालवीय,चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, अरुण शुक्ल,चंद्रकांत जैन, अमरनाथ सोनी का स्वागत में विशेष सहयोग रहा,
काव्य गोष्ठी का शुभारंभ श्रीमती शिवानी भगत ने माँ पर सुंदर अभिव्यक्ति देकर की, अरविंद मोहन नायक, ओज के कवि उमेश साहू ओज, इन्द्राना से प्रकाश सिंह ठाकुर, भेड़ाघाट से कुंजीलाल चक्रवर्ती निर्झर ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मनमोह लिया , अमरसिंह वर्मा, लखन लाल रजक, सुशील श्रीवास्तव ने भी खूब तालियाँ बटोरी, यशोवर्धन पाठक ने व्यंग्य पढ़ा, श्रीमती प्रभा बच्चन श्रीवास्तव की प्रस्तुति बहुत ही प्रभाव पूर्ण रही, श्रीमती आशा मालवीय शीतऋतु पर बालगीत प्रस्तुत किया , मदन श्रीवास्तव ने शानदार गज़ल पढ़ी , पं. दीनदयाल तिवारी बेताल, डॉ. मुकुल तिवारी, शायर सुरेश दर्पण ने विशेष प्रस्तुति से सबको तलियाँ बजाने हेतु मजबूर कर दिया, श्रीमती तरूणा खरे तनु ने कृष्ण भक्ति पर एवं श्रीमती प्रीति नामदेव भूमिजा ने उनके समाज के शिरोमणि संत तुकाराम पर सुंदर भजन प्रस्तुत किया, राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरुष्कृत डॉ. संध्या जैन श्रुति की प्रस्तुति उनके व्यक्तित्व के अनुरूप श्रेष्ठ रही , वंदना सोनी विनम्र ने अपनी प्रस्तुतियों से मंच लूट लिया , कालीदास ताम्रकार काली,राजेन्द्र मिश्रा,प्रभावशील प्रभा विश्वकर्मा शील, संदीप खरे युवराज को खूब सराहा गया, मचंस्थ अतिथियों ने भी मंच को नयी ऊँचाईयाँ दी , संचालन गणेश श्रीवास्तव प्यासा व आभार प्रदर्शन अमर सिंह वर्मा ने किया, सफल आयोजन की कवि संगम त्रिपाठी सलाहकार सशक्त हस्ताक्षर संस्था ने बधाई दी।
