vivratidarpan.com देवबंद (महताब आज़ाद) – थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने देवबंद में आयोजित कार्यक्रम में पूरे पुलिस स्टाफ को राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए शपथ दिलाई। शपथ समारोह के बाद, नगर में “रनवे फोर यूनिट” के बैनर तले एक रैली निकाली गई, जिसमें पुलिस और जवानों की मार्चिंग देखी गई रैली का उद्देश्य देश में अमन‑शांति और भाईचारे का संदेश फैलाना था।
शांति, सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को कायम रखने की अपील सभी नागरिकों से मिलकर देश की अखंडता की रक्षा करने का आह्वान किया।
