समृद्धि फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह का विशेष आयोजन संपन्न

 

vivratidarpan.com मुजफ्फरपुर(बिहार)- जब कोई नारी शक्ति समाज में कुछ अलग कार्य करती हैं तो वास्तव में दिल से यह वाक्य निकलता है कि, “नारी तू महान है तू नहीं तो हमारी वजूद क्या है? जी हाँ आज बात एक ऐसी ही नारी शक्ति की। समृद्धि फाउंडेशन मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन 27 अप्रैल को द पार्क में समृद्धि फाउंडेशन की संस्थापिका स्मृति सिंह के द्वारा किया गया। बिहार राज्य मुजफ्फरपुर जिले की संस्था समृद्धि फांउडेशन द्वारा विविध क्षेत्रों में विशिष्ट अद्वितीय कार्य हेतु बिहार के विभिन्न जिलों के कुल 51 अनमोल लोगों को चयनित कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ ममता रानी, विशिष्ट अतिथि प्रभात कुमार ठाकुर, डॉली कुमारी, सोनू सिंह, ज्योति सिंह मंच पर उपस्थित रहे, जिनके पुनीत पावन सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन शिवम चंद्रवंशी और मुस्कान केशरी द्वारा किया गया। स्लम एरिया के छात्र – छात्रा द्वारा नृत्य की प्रस्तुति भी खूबरसूरत लहजे में की गई। समृद्धि फांउडेशन की संस्थापिका स्मृति सिंह व मुस्कान केशरी ने सम्मानित सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी आगंतुकों ने अपने-अपने अनमोल विचारों व संघर्ष की गाथा को शब्दों में उल्लेखित किया तो तालियों की बारिश होने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *