vivratidarpan.com देवबंद (महताब आज़ाद) – भायला रोड़ के निकट एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन सभासद वाजिद मलिक द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया, टूर्नामेंट में 8 टीमों ने लिया था भाग 8 टीमों में से अताउर्रहमान और नबील टीम के बीच हुआ फाईनल मुकाबला 6-6 ओवर के इस क्रिकेट टूर्नामेंट मेन्ट के मुकाबले में अताउर्रहमान टीम ने 6 ओवर में 54 रन बनाकर नबील टीम को दी थी चुनौती नबील टीम ने 5 ओवर और 2 बोल में मैच जीत अताउर्रहमान टीम को किया पराजित और ट्रोफी को किया अपने नाम दर्शकों ने इस टूर्नामेंट का जमकर उठाया लुत्फ टूर्नामेंट में विजय हुई नबील टीम को दर्शकों ने दी बधाई इस दौरान सभासद वाजिद मलिक ने कहा जिस प्रकार अताउर्रहमान और नबील टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला इस मुकाबले ने मुझको आईपीएल मैच कि याद दिला दी वाजिद मलिक ने कहा पढ़ाई के साथ- साथ हमें अपने बच्चों का खेलों कि ओर भी ध्यान देना चाहिए खेलों से हमारे शारीरिक और मानसिक विकास होता है! उन्होने जीतने वाली टीम को ट्राफी देते हुए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं भी की इस दौरान अयान चौधरी, अज़ीम चौधरी, मोहसीन मलिक, वसीम सम्मान, काशिफ सम्मान, आशू कुरैशी, आदि मौजूद रहे।
