vivratidarpan.com – मुजफ्फरपुर/बिहार- बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में अवस्थित श्री फतह नारायण राजकीय मध्य विद्यालय पुनीत पावन विद्यालयों में एक माना जाता है, क्योंकि इस विद्यालय से निकलकर छात्र/छात्राओं ने सफलता के नवीन आसमान को छूने का सफलतम प्रयास किया है। इस विद्यालय में हर वर्ष राष्ट्रीय पर्व बड़े ही हर्ष के संग मनाया जाता रहा है। इसी कड़ी में इस विद्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इस विद्यालय के सहायक शिक्षक दिनेश प्रसाद यादव के सानिध्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गीत-संगीत सह भाषण विधा में अपनी प्रस्तुति सुनिश्चित की। कार्यक्रम का संचालन स्वयं अनमोल शिक्षक दिनेश प्रसाद यादव ने किया और बच्चों को ढ़ेर सारा स्नेहाशीष समर्पित किया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में सुरेंद्र महत्तो भी उपस्थित थे, जिन्होंने छात्र/छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। साथ ही कार्यक्रम में सहायक शिक्षक संजय कुमार व स्थानीय युवा कवि/गुरु दीक्षा परिवार के संचालक कुमार संदीप व नवीन कुमार मिश्र उपस्थित थे। युवा कवि कुमार संदीप ने विद्यार्थियों को आजादी का असली मतलब समझाते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा अर्जन के लिए प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं के नाम- सलीना खातुन, शावरीन खातुन, रौशनी, राधा, अनमोल, लक्ष्मण, कृष्ण, अंश, प्रकाश, कंचन, निक्की रानी, सोनम, दिव्यांशी, नंदिनी, अन्नु, काजल, मोनी, गौरव, नंदनी, आशु, शिवानी।
