vivratidarpan.com ढोरी,(बोकारो) – आज श्री जगन्नाथपुरी उड़ीसा में भव्य और शानदार अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ ।जिसमें देश भर के कई राज्यों से जाने माने और प्रतिष्ठित कवियों और का कवयित्रियों ने भाग लेकर आयोजन को भव्य और सफल बनाया।
आयोजन का संयोजन डॉ श्याम कुंवर भारती महासचिव सह प्रधान संपादक ने किया,मंच का संचालन डॉ .साधना मिश्रा’ लखनवी ‘ लखनऊ यूपी ने किया ।मुख्य अतिथि के रूप में महेश्वर दास वकील सह समाज सेवी पुरी उड़ीसा ने अपने कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन का शुभ उद्धघाटन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.दीप्ति खरे ने सरस्वती वंदना से की । गणेश वंदना डॉ.उर्मिला साईप्रीत द्वारा,देवी गीत श्याम कुंवर भारती ,श्री कृष्ण वंदना रजनी कटारे ‘ हेम’ और स्वागत गीत साधना मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि श्री दास ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा_ श्री जगन्नाथपुरी जैसे तीर्थ स्थान में ऐसे हिंदी साहित्यिक आयोजन की अत्यंत आवश्यकता है ताकि हिन्दी का प्रचार प्रसार अहिंदी भाषी राज्यों में भी हो सके।
प्रधान संपादक श्याम कुंवर भारती ने अपनी संस्था के सामाजिक और साहित्यिक कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि संस्था हिंदी के प्रचार प्रसार और कवियों को उचित मान सम्मान दिलाने हेतु देश के सभी धार्मिक तीर्थ स्थानों में लगातार इस तरह के अखिल भारतीय स्तर के आयोजनों का सफल संचालन करते आ रही है। सभा अध्यक्ष राजकुमार सेठी ने भी आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की। साधना मिश्रा जी का मंच संचालन अत्यंत ही सराहनीय रहा।
आयोजन में भाग लेने वाले देश भर से आए कवियों और कवयित्रियो में मुख्य रूप से डॉ.साधना मिश्रा ‘लखनवी,डॉ. दीप्ति खरे मंडला, कीर्ति चौरसिया जबलपुर, पदमा तिवारी दमोह, ओजेन्द्र तिवारी दमोह, तारा गुप्ता लखनऊ,विभा प्रकाश लखनऊ, अमिता तिवारी रजनी कटारे ‘हेम’ जबलपुर, मध्य प्रदेश, श्याम कुंवर भारती , बोकारो,झारखंड और डॉ उर्मिला कुमारी साईं प्रीत कटनी मध्य प्रदेश ने अपनी मधुर और बेहतरीन प्रस्तुति से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।
श्याम कुंवर भारती ने ओज पूर्ण कविता जाबांज जवान और जवान-ए-हिंद सुनाकर सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। अंत में मुख्य अतिथि श्री दास ने सभी कवियों को अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सभा अध्यक्ष सेठी ने धन्यवाद ज्ञापन के बाद आयोजन की समाप्ति की घोषणा की।
