श्री अग्रसेन महाराज – सुनील गुप्ता

 

( 1 ) एक कर्मयोगी

राम राज्य समर्थक

सूर्यवंशी श्रीअग्रसेन महाराज..,

थे अहिंसा प्रेम और न्याय के पुजारी !!

( 2 ) माँ लक्ष्मी

शिव की तपस्या करके

सामाजिक समानता सिद्धांत अपनाया.,

लोकतांत्रिक शासन की स्थापना करी !!

( 3 ) बनाके नीति

एक ईंट एक रुपया की

समाज में सभी लोगों को बसाया..,

और लोगों में दान दया की भावना भरी !!

( 4 ) श्री अग्रोहाधाम

महाराजाधिराज अग्रसेनजी को

सभी अग्रबंधु करते हैं नमन प्रणाम..,

और धर्म मार्ग पे चलते, रोशन करें अग्रनाम !!

– सुनील गुप्ता ,जयपुर,, राजस्थान |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *