शुभ दीपावली – सुनील गुप्ता

( 1 ) आई फिर शुभ दीपावली
हर आनन पे छायी खुशहाली !
आओ चलें पूजते श्रीलक्ष्मी-गणेश.,
सजाकर प्रेम से पूजा थाली !!

( 2 ) दीप बनके रोशन करें
चलें हरते सबका अँधियारा !
खिलाए चलें तन-मन सबका…,
और चहुँओर फैलाएं उजियारा !!

( 3 ) परब्रह्म है ये दीपक जनार्दन
चले करता ये सभी का कल्याण !
आओ जलाएं आत्मज्ञान का दीपक,
और चलें भरते जीवन में प्रकाश !!

( 4 ) कनकसा खिले चले जीवन
ये शुभता स्वास्थ्य समृद्धि लाए !
और करे नष्ट शत्रुतापूर्ण भावनाएं.,
चले जीवन में प्रेम आनंद बरसाए !!

( 5 ) है दीपक की ज्योति दिव्य
चले जोड़े हमें सर्वशक्तिमान से !
आओ जलाएं, दीप श्रृंखलाएं..,
अलौकिक दर्शन श्रीहरि का करें !!

( 6 ) दीपावली पर देते रामांजलि
करें सभी के लिए श्रीराम से प्रार्थना !
गाते चलें सुंदर हृदय भावांजलि….,
यही है सच्ची इस पर्व की आराधना !!
– सुनील गुप्ता , जयपुर,राजस्थान |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *