शुभांशु – सुनील गुप्ता

( 1 ) लौटा शुभांशु
हुआ मिशन पूर्ण,
आनन खिला !!

( 2 ) हिंद की जय
ब्रह्माण्ड की विजय,
रहस्य खुला !!

( 3 ) सबके लिए
है गौरव का पल,
शुभांशु शुक्ला !!

( 4 ) रोमांचपूर्ण
अट्ठारह दिनों का,
ये सिलसिला !!

( 5 ) जय भारती
उतारते आरती,
श्रावण बेला !!
सुनील गुप्ता, जयपुर,
राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *