vivratidarpan.com नांदिया (पिंडवाड़ा) – : सिरोही जिले के पिंडवाड़ा ब्लॉक के निकटवर्ती नांदिया गाँव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राथमिक परिसर में स्थानीय शिक्षक गुरुदीन वर्मा द्वारा पोषाहार में विद्यार्थियों के लिए 25 थाली और 40 गिलास भेंट किये गए।
मीडिया को शिक्षक वर्मा ने बताया कि इस वर्ष स्थानीय विद्यालय के प्राथमिक परिसर में कक्षा 1 से 5 तक नामांकन में वृद्धि होने पर नवप्रवेशित विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर पोषाहार में विद्यार्थियों के लिए 25 थाली एवं 40 गिलास विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेश कुमार खत्री की उपस्थिति में विद्यालय को भेंट किये हैं। इससे पूर्व इस विद्यालय के इस प्राथमिक परिसर में पोषाहार खाने के लिए
50 पोषाहार थालियां मेरे द्वारा भेंट की जा चुकी है। और एक स्मार्ट टीवी, डिजिटल वाच, 5 सीलिंग फेन भी मेरे द्वारा गत वर्षों में इस विद्यालय को भेंट किये गए हैं। गत वर्ष इस स्कूल के प्राथमिक परिसर के बरामदे एवं हॉल का रंग रोगन मेरे द्वारा करवाया गया है।
स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं स्टाफ़ के साथ साथ स्थानीय गाँव के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के स्टाफ़ द्वारा भी शिक्षक गुरुदीन वर्मा के ऐसे प्रेरणादायक कार्यों की प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेश कुमार खत्री,प्राथमिक परिसर के शिक्षक धनराज लोहार, पंचायत सहायक सांकलाराम देवासी, विक्रम कुमार गर्ग, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान जयंती लाल माली, शारीरिक शिक्षक नरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।
