vivratidarpan.com शिवगंज (राजस्थान) :- शिक्षकों ने सदस्यता अभियान के दौरान शत-प्रतिशत शिक्षकों ने स्थाई तबादला नीति व पुरानी पेंशन योजना के पक्ष में अपना मत व समर्थन दिया। यह वक्तव्य राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने सत्र 2025-26 के लिए सघन सदस्यता अभियान के दौरान शिक्षकों से लिए फीडबैंक के आधार पर कहीं।
राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के जिला प्रवक्ता गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) कि प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया हैं कि संगठन का सदस्यता अभियान क अभियान मई माह में राज्यभर के जिला ईकाइयों द्वारा सदस्यता अभियान का आगाज प्रारम्भ हो चुका है। गाँव-गाँव ढाणी-ढाणी में शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल प्रत्येक स्कूलों में जाकर के शिक्षकों को संगठन की सदस्यता ग्रहण करवाते है। वैसे संगठन की कार्यशैली से शिक्षको का उत्साह व समर्थन संगठन के प्रति सदैव रहा है। प्रदेश मुख्य महामंत्री गहलोत की साख व शिक्षकों के हितों की रक्षार्थ सदैव तत्पर रहने से शिक्षकों में इनके प्रति विशेष उत्साह नजर आता है। प्रदेश मुख्य महामंत्री गहलोत खुद प्रत्येक स्कूल में जाकर के जाकर के सदस्यता अभियान से शिक्षको को जोड़ते है। शिवगंज जैसी छोटी तहसील से लगभग प्रथम चरण में 866 ने शत-प्रतिशत शिक्षकों को संगठन की सदस्यता दिलवाकर के उनसे रूबरू होकर के फीडबैक लिया है। जिसके आधार शत-प्रतिशत शिक्षकों ने स्थाई तबादला नीति घोषित कर तबादले करने के साथ ही पुरानी पेंशन योजना के साथ किसी भी तरह की छोडछाड को शिक्षक समुदाय बर्दाश्त नहीं करेगा। गहलोत के नेतृत्व में सदस्यता अभियान के दौरान रमेश रांगी, छगनलाल भाटी, शैतान सिंह देवड़ा, भंवरलाल हिंडोनिया, प्रवीण जानी, रतिलाल मीणा, विनोद नैनावत ने भी सहयोग दिया।
