वेतन विसंगति दूर करने के जारी आदेश से शिक्षको में खुशी

vivratidarpan.com – शिवगंज(राजस्थान) :- सीधी भर्ती से नियुक्त वरिष्ठ कार्मिको की वेतन विसंगति दूर करने को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगविशील) की माँग पर जिला शिक्षा अधिकारी(मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा सिरोही ने आदेश जारी कर समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों एवं समस्त जिले के पीईईओ व युसीईईओ को पत्र भेजकर आगामी कार्यवाही आहरण वितरण अधिकारी स्तर से किये जाने के निर्देश पर संगठन ने खुशी जताई।
राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के जिला प्रवक्ता गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ(प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि पूर्व में संयुक्त निदेशक एवं जि.शि.अ.(प्रा.शि.) सिरोही को ज्ञापन देकर अवगत कराया लेकिन आदेश जारी होने में विलम्ब पर 15 मई 2025 को स्मरण पत्र के माध्यम से अवगत कराने पर सीधी भर्ती से नियुक्त वरिष्ठ कार्मिको का कनिष्ठ कार्मिको से कम वेतन होने को लेकर संगठन ने अन्य जिलो की तर्ज पर संगठन ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) सिरोही स्तर से आदेश जारी होने में विलम्ब हो रहा था। जिसकी पालना संगठन की मांग पर जिला शिक्षा अधिकारी(प्रा.शि.) सिरोही ने तत्परता से आदेश जारी होने पर संगठन ने संयुक्त निर्देशक व जिला शिक्षा अधिकारी(मुख्यालय) प्रा.शि. सिरोही का संगठन व शिक्षकों ने जारी आदेश पर खुशी जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *