विद्यापति कला मंच पर विद्यापति पर्व समारोह काव्य गोष्ठी धूमधाम से मनाई

vivratidarpan.com विद्यापतिनगर (समस्तीपुर) –  मैथिली भाषा के आदिकवि व शिव भक्त की पावन नगरी मिथिलांचल क्षेत्र विद्यापतिनगर के विद्यापति धाम में  विद्यापति कला मंच पर विद्यापति पर्व समारोह के पावन उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम में विविध प्रांतों व दूरस्थ क्षेत्रों से मशहूर कविगण शिरकत कर चार चाँद लगाई। काव्यगोष्ठी में काव्य के विविध विधा व छंदों के प्रकांड विद्वान मनीषियों, अनुभवी व ख्यातिप्राप्त कवि व कवयित्रियों ने काव्यपाठ में अपनी मधुर स्वरों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। भक्तिमय पद व गायन के द्वारा मन में आस्था व भक्ति-भाव जागृत हुआ। श्रृंगार- रस में प्रेममय भाव की अनुभूति मिली। ओज व वीर-रस के कवियों ने हुंकार भरी रचना सुनाकर राष्ट्र के प्रति राष्ट्र भाव जगाया। सामाजिक मुद्दे जैसे नारी सशक्तिकरण पर रचना सुनाकर नारी के प्रति सम्मान प्रकट किया। वहीं हास्य कवियों के द्वारा हास्य-व्यंग्य कविताएं पढ़कर हंसी से लोटपोट किया। कवियों ने अपनी रचनाएं हिन्दी, मैथिली, भोजपुरी, अंगिका, मगही, बज्जिका आदि भाषाओं में सुनाकर श्रोताओं के बीच वाहवाही लूटी साथ ही तालियों की बौझार भी हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के मशहूर कवि गणेश गिरि के द्वारा की गई।

मौके पर उपस्थित कविगण सीताराम शेरपुरी (कार्यक्रम आयोजक, मंच उद्घोषक व वरिष्ठ मैथिली हास्य कवि), गणेश गिरि (कार्यक्रम अध्यक्ष), वरिष्ठ कवि डॉ. एस. एन. झा, कवि प्रकाश राय, विश्व भूषण गुप्ता, कवयित्री सरिता पंडित, अनिल कुमार झा, राम कुमार सिंह, सिपाही गिरि एवं अन्य गणमान्य कवियों की सराहनीय उपस्थिति रही।

संवाददाता- प्रकाश राय, मोरवा, समस्तीपुर, बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *