vivratidarpan.com – दाउद नगर( औरंगाबाद) – प्रधान शिक्षक के लिए प्रोन्नत होकर दूसरे विद्यालय में पदस्थापित हो रहे राजकीय मध्य विद्यालय ठाकुर बिगहा अंछा , दाउदनगर के वरीय शिक्षक संजय कुमार को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर भावपूर्ण विदाई दी गई.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने की और संचालन डॉ हेरम्ब कुमार मिश्र ने किया. शिक्षकद्वय दीपक कुमार सिंह (टप्पू जी) एवं दिनेश कुमार ने कार्यक्रम को एकरूपता प्रदान की.
सर्वप्रथम संजय कुमार एवं आगत अतिथियों का अंगवस्त्र,तिलक चंदन एवं माल्यार्पण से स्वागत किया गया. छात्रा सृष्टि एवं अंशु ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. उच्च माध्यमिक विद्यालय अंछा ठाकुरबिगहा के प्रधानाध्यापक डॉ उदय कुमार ने शिक्षक श्री कुमार के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला.रामनगर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमाकांत सिंह ने अपने उद्बोधन में विद्यालय प्रधान के कर्त्तव्यों से अवगत कराया. ब्रजेश कुमार प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय केसराढ़ी एवं अवकाश प्राप्त शिक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया. प्रोन्नत शिक्षक के स्मरणीय सुखद पलों को आधार बनाते हुए कृति भारती,सावित्री, खुशी, चाँदनी, पायल आदि छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया अभिनय लोगों को भाव विभोर कर दिया.इस अवसर पर अभिरंजन कुमार, संजय कुमार,दिनेश नारायण, खुर्शीदा बानो,खुशबू कुमारी,सविता कुमारी,रूबी कुमारी, निशा भारती आदि शिक्षक शिक्षिकाओं के अतिरिक्त काफी संख्या में लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही.
