लोजपा (रामविलास) पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय कुमार सिंह आज के क्षेत्रीय चर्चित युवा नेता

vivratidarpan.com समस्तीपुर (बिहार) – समस्तीपुर जिले के मोरवा अंचल के बनवीरा पंचायत लरूआ ग्रामवासी, एनडीए सरकार गठबंधन के लोजपा (रामविलास) पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, क्षेत्रीय चर्चित युवा नेता व समाजसेवी अभय कुमार सिंह जो संस्कारी, स्वाभिमानी, सभ्य, शील- गुण से परिपूर्ण, उत्तम आचार-विचार रखने वाले, मृदुभाषी, गंभीर, कर्मठ, लगनशील, जुझारू, ओजस्वी, परिश्रमी, शांतिपूर्ण तरीके से अपनी विचारों को प्रकट करने वाले, प्रखर वक्ता, सादगी का प्रतीक, हंसमुख, ग़रीबों के मसीहा व एक बहुचर्चित समाजसेवी हैं। इन्होने राजनीतिक में बहुत ही अल्प उम्र में क़दम रखा एवं अल्प उम्र में ही अपने से बड़े-बड़े विद्वान, दिग्गज व अनुभवी नेताओं के मार्गदर्शन में रहे एवं उनसे राजनीतिक का ज्ञान हासिल किया। एक राजनीतिज्ञ के अलावा इन्होंने सामाजिक व्यक्ति की भूमिका में अपने समाज व क्षेत्रों में उत्तम व सराहनीय कार्य किया।
विदित हो कि कोरोना काल में अपने क्षेत्रों में कोविड-19 से संक्रमित व पीड़ित मरीजों के संरक्षण हेतु एक सार्वजनिक सुरक्षित स्थान व आवास में सुरक्षा दिया। कोविड-19 से बचाव हेतु मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में सेनिटाइजर, औषधियों व टीके भरपूर मात्रा में प्रबंध करवाया। साथ ही उचित चिकित्सा हेतु शहर व नगर के बहुचर्चित व अनुभवी चिकित्सकों को आमंत्रित करके कोविड-19 के पीड़ित मरीजों को उचित चिकित्सा करवा कर अनेक मरीजों को जान बचाई। अपनी जान की बिना परवाह किए ही कोविड-19 से संक्रमित व पीड़ित लोगों से हमेशा मिलते-जुलते रहे एवं हाल समाचार पूछकर उनका मनोबल बढ़ाते रहे। कोविड-19 से बचाव हेतु स्वच्छता अभियान व जागरूक अभियान चलाकर पीड़ित मरीजों को जागरूक भी किया। इनमें कुछ प्रवासी थे तो कुछ अप्रवासी। इस उत्तम कार्य में अपनी जेब से सारा खर्च किए। इनके बुजुर्ग पिताजी का भी अतुलनीय योगदान रहा। इनके पुजनीय पिताजी अपने क्षेत्र व ज़माने के उच्च कोटि के विद्वान, परोपकारी व समाजसेवी हैं। इनकी पुजनीया माताजी जो एक पतिव्रता नारी व धर्मपरायण महिला हैं। इनका परिवार सात्विक विचारधारा के हैं। इसलिए, श्री सिंह बचपन से ही संस्कारी, लगनशील व मृदुभाषी रहे। अपने क्षेत्रों में किसी जनता के घरों में कोई आकस्मिक घटना घटती है तो अपनी दोनों कर्ण में स्वर गुंजते ही वे नंगे पांव व सादगी से भरे कपड़े पहने हुए ही जल्दी से दौड़ पड़ते हैं और अपनी यथासंभव क्षमताओं से भी अधिक पीड़ित परिवारों को अपनी जेब से कुछ सहयोगी राशि देकर व सांत्वना देकर सहानुभूति प्रकट करते हैं। किसी भी जाति व धर्म के लोगों के यहाँ बिना कोई भेदभाव किये ही उनके कार्यक्रमों में आमंत्रित करने पर एक सहयोगी व सेवक के रूप में अपनी सक्रियता निभाते हैं। अपने क्षेत्रों में एक अच्छे नेता के साथ-साथ एक सामाजिक व्यक्ति के रूप में भी सुविख्यात हैं। श्री सिंह जी के अनमोल व भावुक शब्दों में, ” मैं अपने समाज में एक नेता नहीं हूँ बल्कि एक जनता का सेवक हूँ। साथ ही ग़रीब व लाचार बुजुर्ग पुरूष व महिलाओं का एक आज्ञाकारी सुपुत्र हूँ। मोरवा मेरी जन्मभूमि व कर्मभूमि दोनों अनेक वर्षों से रही है। अतएव मैं यहाँ का राजा बनकर नहीं बल्कि एक सेवक व सुपुत्र बनकर मोरवा की जनता को यथासंभव सेवा करना चाहता हूँ। ” श्री सिंह  के कर्म व व्यवहार से जनता बेहद ख़ुश रहते हैं एवं इन्हें ही अपना मोरवा का भावी प्रत्याशी विधायक के पद पर देखना चाहती है। हर उम्र व वर्गों में इन्होंने अपने कर्म, वाणी व व्यवहार से अपनी एक अमिट छाप छोड़ी।  – संवाददाता- प्रकाश कुमार राय, मोरवा, समस्तीपुर, बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *