रिश्तों की गूंज – प्रियंका सौरभ

 

रिश्ते – वो मौन स्पंदन,

जो न फासलों से बंधते हैं,

न ही समय की सीमाओं से,

ये तो दिल की उस गहराई में बसते हैं,

जहाँ हर एहसास की जड़ें गहरी होती हैं।

 

माँ की ममता – जो कभी लोरी बनकर,

तो कभी थपकी बनकर,

हमारे सपनों को संजोती है।

पिता का वो मौन संघर्ष,

जो हर जिम्मेदारी को मुस्कान से ढक देता है।

 

भाई – जो कभी हँसी-ठिठोली में छुपा,

तो कभी अनकही फिक्र में बसा रहता है।

बहन – जो कभी झगड़े में,

तो कभी आँखों में छलकते आंसुओं में,

अपना स्नेह उकेरती है।

 

ये रिश्ते समय से परे हैं,

इनका मूल्य वक़्त आने पर ही समझ आता है,

जैसे ठंडी छांव का महत्व

तब महसूस होता है,

जब जीवन की धूप तपाने लगे।

 

क्योंकि,

दिल से जुड़े रिश्ते कभी नहीं टूटते,

वे तो बस समय के साथ और गहरे,

और अमर हो जाते हैं।

– प्रियंका सौरभ, 333, परी वाटिका,

कौशल्या भवन, बड़वा (सिवानी)

भिवानी, हरियाणा – 127045,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *