vivratidarpan.com देहरदून (कविता बिष्ट ‘नेह) – हिंदी पखवाड़ा कवि सम्मेलन राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (अष्टावक्र सभागार – हेलेन केलन भवन) राजपुर रोड, देहरादून में हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुमधुर सरस्वती वंदना से हुआ, जिसकी प्रस्तुति संस्थान की यशस्वी बालिका वैष्णवी थापा ने की। इस अवसर पर संस्थान के अन्य प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
शहर के नामचीन कवियों ने एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ देकर श्रोताओं का मन मोह लिया। वरिष्ठ कवि सतेंद्र शर्मा ‘तरंग’ के कुशल संचालन में यह आयोजन विशेष रूप से सफल एवं यादगार रहा।
सुंदर कार्यक्रम में आमंत्रित करने हेतु तरंग जी एवं संस्थान का हृदय से आभार प्रकट किया गया ।
