vivratidarpan.com देहरादून – राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय बाबूजी जगदीश मित्तल के देहरादून आगमन पर उत्तराखंड प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई।
बैठक प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष उमेश कन्नौजिया के आवास (37 केनाल रोड) पर आयोजित की गई। बैठक राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जगदीश मित्तल की अध्यक्षता में हुई, विशिष्ट उपस्थिति माननीय सांसद एवं राष्ट्रीय कवि संगम उत्तराखंड के संरक्षक नरेश जी बंसल की रही।
साथ ही अन्य उपस्थित पदाधिकारियों में क्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक गोयल, क्षेत्रीय महामंत्री श्रीकांत श्री जी, प्रांतीय अध्यक्ष अशोक विंडलास, कार्यकारी अध्यक्ष उमेश कन्नौजिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रम एवं अजय मोहन सिंह, प्रांतीय महामंत्री संजीव जैन, प्रांतीय महामंत्री श्रीमती मणि अग्रवाल ‘मणिका’, ट्रस्टी एवं प्रांतीय संरक्षक श्याम सुंदर गोयल, प्रांतीय सलाहकार भूपेंद्र बसेड़ा, जसवीर सिंह ‘हलधर’, शिव मोहन सिंह एवं अंबर खरबंदा , प्रांतीय संगठन मंत्री अवनीश मलासी, ट्रस्टी एवं गढ़वाल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, गढ़वाल महामंत्री श्रीमती कविता बिष्ट, महिला इकाई की प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. सुनीता गोयल, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. इंदु अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री श्रीमती महिमा श्री जी, महिला महानगर अध्यक्ष श्रीमती मीरा ‘नवेली’ एवं महानगर महामंत्री सतेंद्र शर्मा ‘तरंग’ एवं महानगर संरक्षक सुशील बत्रा रहे।
बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री श्रीमती मणि अग्रवाल ‘मणिका’ ने किया। बैठक में उत्तराखंड की समस्त इकाईयों के द्वारा अब तक किये गए कार्यों का विवरण राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिया गया साथ ही उत्तराखंड इकाई के द्वारा भविष्य के लिए कुछ योजनाओं को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। जैसे-
1-25-26 दिसम्बर को वार्षिक अधिवेशन किया जाना तय हुआ जिसमें “दस्तक नई पीढ़ी की”, “काव्य पदार्पण”, एवं “बाल कवि सम्मेलन को कुछ और भव्यता से सम्पन्न किये जाने का प्रस्ताव पास हुआ।
2- उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर एक भव्य कवि सम्मेलन के प्रस्ताव को सहमति।
3- दस्तक के युवा कवियों की कविताओं का साझा संकलन प्रकाशित करने के प्रस्ताव को सहमति।
4-राष्ट्रीय कवि संगम से जुड़े साहित्यकारों की पुस्तकों का विमोचन राष्ट्रीय कवि संगम के द्वारा किये जाने के विचार पर सहमति।
5- राष्ट्रीय कवि संगम के द्वारा स्कूल कॉलेज के छात्रों को अधिक से अधिक कविता से जोड़ने एवं सक्षम विद्यार्थियों को मंच प्रदान करने के कार्य को अधिक गति देने के विचार सर्वसम्मति से सहमति प्राप्त हुई।
गढ़वाल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने राष्ट्रीय कवि संगम की एक बैठक कुमाऊँ क्षेत्र में करने पर जोर दिया जिससे कवि संगम की जड़ों को और मजबूती दी जा सके। शीघ्र ही कार्यकारिणी इस पर कार्य करेगी।
महिला इकाई की प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. इंदु अग्रवाल ने भी महिलाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए हर सम्भव प्रयास करने की बात कही।
कार्यकारी अध्यक्ष उमेश कन्नौजिया द्वारा गढ़वाल व कुमाऊँ के अलग-अलग अधिवेशन किये जाने का विचार भी रखा गया, जिसके क्रियान्वयन की दिशा में उत्तराखंड प्रांतीय कार्यकारिणी शीघ्र की कोई ठोस कदम उठाएगी।
प्रांतीय अध्यक्ष अशोक विंडलास ने अपनी ओर से हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष उमेश कन्नौजिया एवं क्षेत्रीय महामंत्री श्रीकांत ‘श्री’ जी जिनके निर्देशन में उत्तराखंड में तो राष्ट्रीय कवि संगम की सभी गतिविधियाँ वृहद स्तर पर की जाती ही रही हैं उन्होंने राष्ट्रीय कोष को भी समृद्ध करने की पहल करते हुए उत्तराखंड राज्य की तरफ से ग्यारह लाख रुपये केंद्र को देने की घोषणा की। जिसमें से पाँच लाख रुपये आप तीनों के द्वारा कल ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिये गए।
पाँच बीघा ज़मीन रामपुर में राष्ट्रीय कवि संगम के क्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक गोयल एवं उमेश कन्नौजिया ने श्रीकांत ‘श्री’ जी के आग्रह पर देने की घोषणा की गई। जिसमें एक गणपति जी का मंदिर बनाया जाएगा एवं एक बड़ा हॉल एवं कमरों का निर्माण साहित्यिक गतिविधियों हेतु किया जाएगा और सेवा का एक प्रकल्प खड़ा किया जाएगा।
इसके अलावा तीन सौ गज भूमि निरंजनपुर मंडी में श्री अनिल अग्रवाल एवं डॉ. इंदु अग्रवाल के द्वारा प्रदान की गई। जिस पर भवन निर्माण के लिये दस लाख रुपये माननीय नरेश बंसल द्वारा दिये गए।
अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में एक ट्रस्ट भी बनाया जाएगा, जिसका उपयोग साहित्यिक गतिविधियों के लिये किया जाएगा। सम्माननीय सांसद नरेश बंसल ने भी राष्ट्रीय कवि संगम को भविष्य में भी हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया। जगदीश मित्तल ने उत्तराखंड कार्यकारिणी के कार्यों की भरपूर सराहना की उन्होंने कहा कि उत्तराखंड उन प्रान्तों में से है जहाँ राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वावधान में सबसे बेहतर कार्य हुए हैं।
बैठक सकारात्मकता से परिपूर्ण रही और इसके सार्थक परिणाम सामने आए। अंत में प्रांतीय महामंत्री संजीव जैन द्वारा सभी के आभार ज्ञापन के साथ बैठक पूर्ण हुई। उमेश कन्नौजिया द्वारा की गई स्वादिष्ट भोजन व्यवस्था का सभी ने आनंद लिया।
(मणि अग्रवाल”मणिका”, प्रांतीय महामंत्री रा. क. सं. देहरादून उत्तराखंड)
