राष्ट्रव्यापी हड़ताल आज कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन- गहलोत

vivratidarpan.com -सिरोही(राजस्थान):- अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर राष्ट्रव्यापी हड़‌ताल के तहत 11 सूत्री माँग के समर्थन में आज कर्मचारियों का होगा हल्ला बोल धरना-प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर सिरोही के माध्यम से मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपकर कर्मचारी माँगो के जल्द समाधान की माँग की जायेगी।
राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के जिला प्रवक्ता गुरुदीन वर्मा के अनुसार महासंघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया है कि 11 सूत्री मांग पत्र वर्तमान सरकार को 05 जनवरी 2025 को सौपने के बावजूद राज्य सरकार ने समाधान का कोई प्रयास नही किया। जबकि आरजीएचएस स्कीम कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। सरकार उनके मूल स्वरूप को ही समाप्त कर एक-एक कर सुविधा समाप्त करना चाह रही है आंठवे वेतन आयोग के गठन की अधिसूचना की स्थिति भी स्पष्ट नहीं होना, सरकारी विभागों का निजीकरण बन्द करके स्थाई रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, पुलिस कर्मियो सहित समस्त विभागों की लम्बित डीपीसी अविलम्ब कराने की मांग को लेकर के आज जिले भर के कर्मचारी नेताओं का बुधवार को सिरोही में जमावड़ा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *