Vivratidarpan.com – नौ साल की कोमल छुट्टीयों में बहुत खुश नजर आ रही है। अभी दो दिन ही हुए उसे अपनी सारी लिस्ट बनाती जा रही हैं। कहां कहां घूमने जाना है कितने दिन ऑन लाइन क्लासेज फ्रेंच भाषा और ड्राइंग क्लास,,,,,, ऐसी गतिविधि से जोड़ने से कोमल पूरी छुट्टियों के पुरे दिन का मजा लेना चाहती हैं। मगर आज सुबह सुबह ही ताऊ जी अपने पूरे परिवार को लेकर आ गए। कोमल बड़ी परेशान हो गई। उसे लगा अब तो वो बड़ी बोर हो जाएगी न तो कही बाहर जाने को मिलेगा ना ही वो कही कुछ नया सीख पाएगी। पर ताऊ जी बहुत ही चतुर थे। उनके साथ तीन बच्चे भी आए थे राहुल, अजय, सीमा। उन्होंने आते ही सभी लोगों को बाहर निकाला और सीधा नेहरू साइंस सेंटर लेकर आ गए। वहां जाकर कोमल ने बहुत अच्छी नई बाते देखी समझी और सभी लोगों ने मिलकर एंजॉय किया फिर फिश एक्वेरियम गए। वहां भी उसे बहुत मजा आया। इस तरह वो सभी बच्चों के साथ अब बहुत खुश होने लगी। हर रोज वो नई नई जगह मुंबई में घूमने जाने लगी।एक दिन वे लोग पहाड़ी पर भी गए वहां उसने अलग अलग तरह की पत्तियों का संग्रह भी किया। घर से नए नए पौधे भी लगाए। अब वो अपनी पुरानी बनाई हुई लिस्ट पूरी तरह से भूल चुकी थी। वो मॉल में जाना मूवी देखने का प्लान ओर ऑन लाइन क्लासेज सभी भूल चुकी थीं मिल-जुल कर बहुत खुश हो रहे थे।
ऐसे जब आज ताऊ जी ने वापस जाने की तैयारी करने लगे तो कोमल बड़ी दुखी हो गई। उसने अगली छुट्टी में ताऊ जी के यहाँ जाने का प्लान बनाया और फिर वो अगले ही पल उसके चेहरे पर मुस्कान खिल गई।
-जया भराड़े बड़ोदकर, टाटा सीरी न0।, टावर १A, ठाणे मुंबई, महाराष्ट्र
