vivratidarpan.com देवबंद (महताब आज़ाद) – राष्ट्रीय स्तर से सम्मान प्राप्त पत्रकार मुमताज अहमद को दिल्ली की सामाजिक संस्था त्रिनेत्र रिसर्च इन्वेस्टीगेशन फाउंडेशन दिल्ली द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु देवो भव – 2025 पुरस्कार से नवाजा गया।
मुमताज अहमद ने सम्मान मिलने पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयकुमार नागर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का सम्मान एक नई ऊर्जा प्रदान करता है। मुमताज अहमद की इस उपलब्धि पर विख्यात शायर डॉ नवाज देवबंदी, डॉ शमीम देवबंदी, अशोक गुप्ता ,नसीम अंसारी एडवोकेट, सईद अंसारी, अरुण अग्रवाल, व्यापारी नेता दीपक राज सिंघल,अय्यूब बैग, आरिफ अंसारी, नदीम खान इंजीनियर, उस्मान इंजीनियर , दानिश मसरूर ,नजम उस्मानी, डॉ शब्बीर करीमी, शमीम मुर्तजा फारूक, डॉ एस ए अजीज, शमशाद मलिक एडवोकेट, डॉ सादिक देवबंदी, ठेकेदार मसरूर, अब्दुल कादिर खान ,इकराम अंसारी, फैसल नूर आदि ने बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
