मानव कल्याण मंच द्वारा “नर सेवा नारायण सेवा” कार्यक्रम के तहत छबील वितरण

 

vivratidarpan.com देवबंद – मानव कल्याण मंच, देवबंद द्वारा “नर सेवा नारायण सेवा” कार्यक्रम की कड़ी में मंच महासचिव राजू सैनी के प्रतिष्ठान मजनू वाला रोड देवबंद पर छबील लगाकर ठंडे मीठे शरबत का वितरण किया गया l भीषण गर्मी में प्यासे राहगीरों ने शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाई l शिविर का उद्धघाटन श्री विपिन त्यागी एडवोकेट (सभासद नगर पालिका परिषद, देवबंद) व मंच के संस्थापक श्री अरूण अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया l कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए श्री विपिन त्यागी एडवोकेट ने कहा कि गर्मी मैं प्यासे व्यक्ति को मीठा शर्बत पिलाने से पुण्य कार्य इस जीवन में कोई नहीं है और कहा कि जल की एक-एक बूंद अमूल्य है जो प्राणियों के लिए संजीवनी का कार्य करती है इसलिए जल को हमें प्राणियों के जीवन के लिए बचाना चाहिए l मंच के संस्थापक अरूण अग्रवाल ने कहा कि हमें जो मानव जीवन मिला है उसमें जल सेवा से बढ़कर कोई भी मानव सेवा कार्य नहीं है और मानव सेवा करने से अहम की भावना का ह्रास होता है तथा मनुष्य सत कार्यों में लगा रहता हैl मंच अध्यक्ष श्री सुशील कर्णवाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मानव कल्याण मंच लगातार सेवा कार्य कर रहा है और हम मानव रूप में इस दुनिया में आए हैं तो निर्धन व जरूरतमंद मानव की सेवा प्रत्येक व्यक्ति को करनी चाहिएl अपने परिवार का भरण पोषण तो जीव – जंतु , पशु – पक्षी भी करते हैंl परंतु मनुष्य एक ऐसा जीव है जो प्रत्येक निर्धन व पीड़ित व्यक्ति की सहायता करने का प्रयत्न करता है l और हमें किसी भी असहाय व्यक्ति की निस्वार्थ भाव से सहायता करनी चाहिए l यही सच्ची ईश्वर सेवा है l मंच महासचिव राजू सैनी ने बताया कि मानव कल्याण मंच लगातार कई वर्षों से शर्बत वितरण का सेवा कार्य कर रहा हैl और आगे भी इसी प्रकार से करता रहेगा l
कार्यक्रम संयोजक व विशेष सहयोगी संजय सैनी ने कहा कि किसी भी संस्था के सेवा कार्य उसे जीवित बनाए रखते हैं मानव कल्याण मंच के सभी सदस्यों ने सफल कार्यक्रम के लिए राजू सैनी व संजय सैनी का हार्दिक आभार व्यक्त किया l
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव शर्मा, प्रमोद मित्तल, श्याम चौहान, नरेंद्र बंसल, जितेंद्र कश्यप, डॉ कांता त्यागी, श्रीमति शुभलेश शर्मा, नंद किशोर नागर, यश बंसल, अमित गर्ग बिट्टू, राजकुमार जाटव , रविंद्र कश्यप एडवोकेट, कुलदीप दीप, संजीव सिंघल , चन्द्रप्रकाश गाबा, अमन गोयल, खिलाफत बुलेटिन से ओमबीर सिंह आदि उपस्थित रहे। रिपोर्टर – महताब आज़ाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *