vivratidarpan.com देहरादून – यमुना कालोनी ऑफिसर्स सभागार मे धूमधाम से आयोजित किया गया । कार्यक्रम का आरंभ चित्रगुप्त ज की आरती से हुआ । जिसमें सभा के पैट्रन ए के .माथुर, अध्यक्ष हृदयेश माथुर तथा अन्य वरिष्ठ सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर भगवान श्री चित्रगुप्त की वंदना की गई। कार्यक्रम के आरंभ की घोषणा सभा के सचिव आर. के. माथुर ने की । सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव श्रीमती अनिता माथुर द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष रूप से सीता हरण नाटिका का मंचन अमित, आर.के, श्रीमती नीरजा, हृदयेश, अनीस द्वारा किया गया जिसे विशेष रूप से जानी-मानी लेखिका,गायिका श्रीमती झरना माथुर द्वारा निर्देशित किया गया । इसके अलावा विभिन्न नृत्य, गीतों, समूह गान, युगल गान और युगल नृत्य आदि कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। विशेष रूप से सामुहिक प्रस्तुती डांस “गोरे गोरे” व मनोज के माउथ ऑर्गन बजाने की सब ने भूरी भूरी प्रशंसा की। अन्य कलाकारो मे श्रीमती मंजूलिका , कृष्ण कुमार,श्रीमती श्यामला, श्रीमती झरना ,श्रीमती नूतन , श्रीमती हर्ष , श्रीमती सीमा, श्रीमती मनिका, विष्णु , आर.के. ,श्रीमती नीरजा, अविनाश ,श्रीमती अनिता, श्रीमती सुरभि ,राजीव सहाय ,श्रीमती अंशु सहाय ,श्रीमती तूलिका , आशीष, श्रीमती ममता, श्रीमती शिप्रा ,सर्वेश, मैहर ने भाग लिया छोटे बच्चों के भी गाने और नृत्यों ने सब का मन मोह लिया । तनुषा,आरव, आध्या और इशिका ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात सभा की साल भर की उपलब्धियां सभा के प्रेसिडेंट हृदेश द्वारा बताई गई। सभा के सचिव आर.के. माथुर द्वारा संस्था की गतिविधियो को बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने पर बल दिया । पैटर्न ए.के .माथुर द्वारा कार्यकारणी पदाधिकारियों से आगामी कार्यक्रमों को पूरी लगन और भव्यता से आयोजित करने की अपेक्षा जाहिर की तथा सभी कलाकारों को पुरस्कार वितरित कर उत्साहवर्धन किया ।
