vivratidarpan.com देहरादून – मुख्य सूचना आयुक्त एवं उत्तराखंड की पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी तथा उत्तराखंड के पूर्व डी०.जी० पी० अनिल रतूड़ी के निवास “फुलवारी” में मंजू काला की पुस्तक “बैलेड्स ऑफ इंडियाना पर एक गरिमामयी परिचर्चा का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित साहित्यकारों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुझे भी इस सार्थक परिचर्चा में सहभागी बनने का अवसर प्राप्त हुआ, जो अत्यंत आनंददायी रहा।
इस अवसर पर राधा रतूड़ी एवं अनिल रतूड़ी को इस उत्कृष्ट एवं सफल आयोजन हेतु हार्दिक आभार एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की गई ।
कवयित्री मंजू काला को सारगर्भित एवं उत्कृष्ट पुस्तक चर्चा के लिए हृदय से बधाई।
फुलवारी परिवार के साथ जुड़कर साहित्यिक चर्चाओं को आत्मसात करना सचमुच सुखद और प्रेरणादायी अनुभव है।
इस अवसर पर अपना वक्तव्य रखते हुए देहरादून की कवयित्री कविता बिष्ट नेह ने कहा कि सौहार्द और अपनत्व से सजी यह साहित्यिक फुलवारी यूँ ही सदा महकती, फलती-फूलती रहे।
– (कविता बिष्ट ‘नेह’, अध्यक्ष जीवन्ती देवभूमि, साहित्यिक सामजिक संस्था)
