vivratidarpan.com सहारनपुर- सांप्रदायिकत ताकतों को उखाड़ फेंकने की खातिर बहुजन समाज पार्टी की लखनऊ में 9 अक्टूबर 2025 को आयोजित रैली को ऐतिहासिक बनाते हुए बसपा सुप्रीमो बहन मायावती को फिर से उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश में संविधान सम्मत शासन व्यवस्था देंगे और झूठे समाजवादियों, ढोंगी धरनिरपेक्ष दलो को बेनकाब कर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी, बहुजन नायक साहब काशीराम जी के मिशन और विजन को बहन मायावती जी के नेतृत्व मे मजबूत करेंगे।
यह संकल्प बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती जी के आह्वान पर 9 अक्टूबर 2025 को साहब काशीराम जी की पुण्यतिथि पर होने वाली रैली को सफल बनाने हेतु स्थानीय डिफेंस कॉलोनी स्थित एडवोकेट इन्तखाब आज़ाद के निवास पर आयोजित बैठक में बहुजन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लिया। बैठक में इस रणनीति पर विचार मंथन किया गया कि 9 अक्टूबर की रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लखनऊ ले जाया जाए, ताकि रैली अब तक के अपने ही तमाम रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर सके। उपस्थित बसपा नेताओं ने बहुजन समाज पार्टी के गठन से लेकर और उत्तर प्रदेश में चार बार बहन मायावती जी के शासन काल तक के तमाम कार्यों और बातों को विस्तार से बताया।
बैठक में पार्टी के सीनियर नेता अनिल कुमार पप्पू पार्षद, बसपा के वरिष्ठ नेता लोधी कुमार जी, नगर प्रभारी अनिल कुमार धारिया जी, एस आलम,नगर सचिव संगीता रानी, एडवोकेट मलिका अख्तर,हसीन अहमद एडवोकेट, विक्की गौतम, बदर अमान सरफानी, नौशाद मुगलमाजरा, गुलफाम अंसारी,शाह हुसैन बिजोपुरा, सरफराज अहमद,शाह नूर,नसीम अहमद बिजोपुरा आदि सैकड़ों बहुजन उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि 9 अक्टूबर की रैली को सफल बनाने के लिए सहारनपुर में बसपा नेताओं ने जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह नानौता जी के नेतृत्व में रात दिन एक किया हुआ हैं और पार्टी के तमाम बड़े- छोटे नेता युद्ध स्तर पर इस रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को ले जाने के लिए रात दिन जुटे हैं। रिपोर्टर – महताब आज़ाद
