स्क्रीन पर चलती क्लास हमारी,
टीचर पढ़ाएं बातें प्यारी।
वीडियो देख-देख कर सीखें,
नया ज्ञान सब साथ में बाँटें।
माउस से क्लिक, की-बोर्ड से टाइप,
पढ़ाई में करें खूब मस्त।
पर याद रखें हम ये बात,
आंखें थकें तो दें आराम।
ऑनलाइन हो या ऑफलाइन,
सीखना है हमें हर दिन।
मिलकर करें हम मेहनत,
बनेगा हमारा भविष्य सुनहरा।
– डॉo सत्यवान सौरभ 333, परी वाटिका, कौशल्या भवन,
बड़वा (सिवानी) भिवानी हरियाणा – 127045,
