vivratidarpan.com जबलपुर – प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा द्वारा उत्कर्ष रोहिला सम्पादक नीरज ज्योति देहरादून के सांपादक को प्रेरणा राष्ट्रभाषा पत्रकार सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर कवि संगम त्रिपाठी ने कहा कि हम हिंदी के संवाहक पत्रकारों को सम्मानित करते हुए स्वयं को गौरवान्वित अनुभव करते हैं। दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है जिसकी अपनी राष्ट्रभाषा नहीं है। हमारे राष्ट्रभाषा अभियान व हिंदी प्रचार प्रसार में आपने जो योगदान दिया वह ऐतिहासिक है। हिंदी राष्ट्रभाषा हो यही कामना है। हम सभी भाषाओं का समान रूप से सम्मान करते हैं।
आपके अमूल्य योगदान हेतु प्रदीप मिश्र अजनबी महासचिव दिल्ली, डॉ लाल सिंह किरार राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बाह मुरैना मध्यप्रदेश, डॉ सोमनाथ शुक्ल सलाहकार प्रयागराज एवं समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
– कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा संपर्क – 9407854907
