vivratidarpan.com मुंगेली। मटकी फोड़ प्रतियोगिता निवासखार लोरमी वनांचल ग्राम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला निवासखार विकास खण्ड लोरमी, जिला मुंगेली में संयुक्त रूप से हांडी /मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन शाला ग्राउंड में बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें शाला के 150 बच्चों ने भाग लिया जिसमें शाला द्वारा इस खेल को दो भागों में बांटा गया साथ ही साथ समूह में एवं एकल सर्वप्रथम इस खेल के नियमों के बारे में शिक्षक नकुल साहू के द्वारा बच्चों को अवगत कराकर इस खेल से जुड़े बातों को बताया गया। जो व्यक्ति अपने मन और शारीरिक गतिविधियों को नियंत्रित करके एक चित्त होकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ता है उसे सफलता जरूर मिलती है। विजयी हुए प्रतिभागी को शाला द्वारा नगद पुरस्कार दिया गया। बच्चे मन के सच्चे, बाल देवो भव मटकी फोड़ प्रतियोगिता से इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने यह जाना कि कोई भी ऐसा कार्य जो असंभव हो उसे समूह के माध्यम से कैसे शिखर अपनी लक्ष्य मंजिल प्राप्त की जाय जिससे सफलता प्राप्त हो।
कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मटकी फोड़ प्रतियोगिता के संदर्भ में अपना अपना विचार एवं महत्व पर क्रमशः प्रकाश डाले। इस अवसर पर आर. के. धीवर, श्रीमती साहू, श्रीमती निलेश्वरी ध्रुव, नकुल कुमार साहू, सुनील कुमार साहू , श्री गिरधर दास ध्रुव, नेमसिंह ध्रुव, सुमन ध्रुव आदि रहे। प्रतिभागी बच्चों को चॉकलेट, पेंसिल और कॉपी वितरित किया गया।
