प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में फूलों की वर्षा कर किया प्रभात फेरी का किया स्वागत

देवबंद – साहिब श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकलने वाली 6 दिवसीय प्रभात फेरियों के दूसरे दिन प्रभातफेरी प्रातः काल गुरूद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर सुभाष चैक, रेलवे रोड़, कैलाशपुरम कालोनी, ब्रहमपुरी कालोनी, लाजपत नगर कालोनी होते हुए वापिस गुरूद्वारा साहिब पहुंची जहां राजेश भटेजा परिवार ने फूलों की वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया। भाई गुरदयाल सिंह, चंद्रदीप सिंह, भोली कौर मनचंदा, चन्नी बेदी,बिट्टू कपूर, रोजी बेदी, हरप्रीत कौर ने गुरवाणी गायन कर संगत को निहाल किया। सतनाम वाहेगुरू के जाप से वातावरण भक्तिमय हो गया। गुरूद्वारा कमेटी की ओर से राजेश भटेजा व सोनिया भटेजा को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान गुरजोत सिंह सेठी, परमजीत सिंह, हर्ष भारती, देवेंद्र पाल सिंह, हर्षप्रीत सिंह मनचंदा, विस्मित सिंह, इंद्रजीत सिंह, मानव सिंह, प्रांशुल गुगलानी,मोहित मल्होत्रा, अनमोल उप्पल आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर – महताब आज़ाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *