पृथ्वी दिवस – सुनील गुप्ता

( 1 ) धरा हमारी

है स्वर्ग सी सुंदर,

इसे सहेजें !!

 

( 2 ) माता धरती

पुत्र हम इसके,

स्नेह दिखाएं  !!

 

( 3 ) श्रृंगार करें

प्रिय वसुंधरा का,

वृक्ष लगाएं !!

 

( 4 ) नित्य उठते

माँगते क्षमा माफ़ी,

नमन करें  !!

 

( 5 ) पंच तत्वों का

संतुलन बनाते,

धरा बचाएं !!

– सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *