बदला सिंदूर का –
गरजा है रफाल पाक में बरसाकर बम दुश्मनो में कोहराम मचा दिया।
लिया बदला सिंदूर कर सफाया आतंक स्वर्ण अक्षरों इतिहास रचा दिया।
सलाम है भारत की सेना को लाज आज बचाया हिंद विश्व सम्मान बढ़ा।
दम है कितना हिंद की सेना में खून का बदला खून लेकर शौर्य दिखा दिया।
सुदर्शन चक्र –
नीचता और क्रूरता की हद हो गई है बेशर्म आतंकिस्तान का ।
तुम्हारे हर हमले कर रहा नाकाम सुदर्शन चक्र हिंदुस्तान का।
किया सफाया तेरे आतंकी अड्डों और आतंकी गुनाहगारों को।
पाक कर रहा वार आवाम खुद खोद रहा खड्डा कब्रिस्तान की।
– श्याम कुंवर भारती, बोकारो
