रख के श्रद्धा
सुमन भाव चढ़ा,
श्राद्ध मनाएं !!1!!
देते सम्मान
पितृ इच्छानुसार,
तर्पण करें !!2!!
नम आँखों से
पितृ भोग चढ़ाके,
प्रणाम करें !!3!!
तृप्त पितर
शुभाशीर्वाद देते,
कल्याण करें !!4!!
पितृ आकर
प्रेम आनंद पाते,
हर्षित होवें !!5!!
– सुनील गुप्ता
जयपुर, राजस्थान
