vivratidarpan.com शिवगंज (राजस्थान):- हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय में प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी एवं शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा वृक्षारोपण कर छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की।
राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के जिला प्रवक्ता गुरुदीन वर्मा के अनुसार प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में पेड़ो की उपयोगिता पर छात्राओं के समक्ष संवाद कायम किया। शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि पेड़ से पर्यावरण संरक्षण से आम जन को लाभ मिलता साथ ही पेड़ों के लगाने से पर्यावरण संरक्षित व सुरक्षित रहता है। ईको क्लब भारी व शिक्षक कुलदीप सिंह ने भी अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की नसीयत छात्र छात्राओं को दी। प्रयोगशाला सहायक आदित्य चौधरी व छात्र छात्राओं ने सहयोग किया।
