vivratidarpan.com हरिद्वार – शब्द गंगा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच एवं पत्रकार संघ द्वारा प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित साहित्य सम्मान एवं काव्य गोष्ठी में आमंत्रण एवं सम्मान देने हेतु अध्यक्ष के पी सिंह , संस्थापक, संयोजक बृजेन्द्र हर्ष , रविंद्र नाथ कौशिक , सचिव डॉ मेनका त्रिपाठी का हार्दिक आभार । गीत के सशक्त हस्ताक्षर शुक्ल, ग़जल सम्राट अंबर खरबंदा , गीतकार शिव मोहन, कृष्ण सुकुमार एवं विजेंद्र शर्मा के साथ मंच साँझा करने का दुर्लभ संयोग हुआ।
कार्यक्रम में हरिद्वार के कवि साहित्य कारों ने जो शब्द गंगा प्रवाहित की उसमें अवगाहन कर मन आह्लादित एवं पवित्र हो गया। देहरादून से ग़जलकार शादाब अली, लक्ष्मी प्रसाद बडोनी, गीतकार सतीश बंसल एवं मनोरमा नौटियाल की उत्कृष्ट रचनाओं ने ऐसा समां बाँधा कि मन समय की गति भूल गया। इतने भव्य और सुंदर कार्यक्रम के लिए आदरणीय बृजेश हर्ष और उनकी सहयोगी टीम बधाई की पात्र है।
