हैं उजियारी
नवरात्रि की रातें,
खुशियाँ लाएं !!1!!
दुर्गा सवारी
जय माँ जगदम्बे,
भय भगाएं !!2!!
हैं सुखकारी
रूप नवदुर्गे के,
हर्ष जगाएं !!3!!
पर्व तैयारी
नौ दिवस करके,
शुद्ध हो जाएं !!4!!
माता कल्याणी
कृपाएं बरसाके,
शक्ति दे जाएं !!5!!
– सुनील गुप्ता
जयपुर, राजस्थान |
