Vivratidarpan.com देवबंद- नगर के प्रसिद्ध नवाज़ गर्लस पब्लिक स्कूल का सीबीएससी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 का परिणाम घोषित होने पर स्कूल में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया! प्रोग्राम मे मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व महानिदेशक मुकुल गोयल प्रोग्राम कि अध्यक्षता प्रोफेसर विमला वाई गेस्ट आफ आनर्स प्रोफेसर असलम प्रवेश और आजतक टीवी के लीगल एडिटर संजय शर्मा उर्दू इनकलाब के एडीटर एम वगदूद साजिद रहे प्रोग्राम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डां नवाज़ देवबंदी ने बताया कि इस वर्ष हमारे स्कूल का रिजल्ट उत्कृष्ट रहा स्कूल कि कक्षा 10 कि छात्रा वलिया ने ओल इंडिया बेसिस पर 4 रेंक हासिल कि है वहीं 12 क्लास कि खदीजा ने 7 वां रेंक हासिल कर स्कूल और नगर का नाम रोशन किया है उन्होने कहा मुझे खुशी है 4 और 7 रेंक एक ही स्कूल कि दो छात्राओ ने हासिल किया है इसी खुशी में बच्चो के सम्मान में एक प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है ताकि इन बच्चो का हौसला और बढ़ सके पढाई के प्रति इन बच्चो कि महनत और लग्न देखकर अन्य बच्चो को भी इनसे सीख मिले और वो भी ऐसा ही बनने कि कौशिश करें । रिपोर्टर – महताब आज़ाद
