vivratidarpan/com – दिल्ली यमुना विहार के महाराजा अग्रसेन भवन में साहित्य उपवन रचनाकार मंच के तृतीय स्थापना दिवस पर साहित्य सम्मान और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया एवं हौसलों के हमसफर साझा संकलन का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में प्रयागराज की कवियत्री डॉ पूर्णिमा पांडेय ‘पूर्णा’ को अंगवस्त्र , स्मृति चिन्ह ,सम्मान पत्र और किताबें देकर सम्मानित किया गया । डॉ पूर्णिमा पांडेय ने “रतन कहार पर घनाक्षरी शानदार ढंग से प्रस्तुत की और वाहवाही बटोरी ।
कार्यक्रम का संचालन आर डी गौतम जी ने शानदार ढंग से किया । अंत मे गुरु माता डॉ सुनीता सक्सेना ने आशीर्वाद दिया। संस्थापक रोहित रोज ने कृतज्ञता ज्ञापित की। उपस्थित गणमान्य कवियों में डॉ अशोक मधुप, डॉ राकेश सक्सेना, डॉअनिल बाजपेई, डॉ महेश दिवाकर, ओमप्रकाश प्रजापति ,सुधा बसोर, रजनी रोहित, जगदीश गोकलानी ,डॉ कृष्णकांत मिश्र, हुमा खातून आदि उपस्थित रहे।
