vivratidarpan.com देवबंद। इस्लामी तालीम के दूसरे बड़े इदारे दारुल उलूम वक्फ में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इसमें मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। जबकि कक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को नकद धनराशि भी दी गई।
बृहस्पतिवार को दारुल उलूम वक्फ की दारुल हदीस में हुए कार्यक्रम की शुरुआत कारी मोहम्मद वासिफ की तिलावत-ए-कलाम पाक से हुई। इसमें संस्था के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी ने कहा कि मदरसों में तालीम हासिल करने वाले छात्र राष्ट्र की अमानत हैं। यह छात्र बाहर जाने के बाद लोगों तक इस्लाम की सही तस्वीर पहुंचा रहे हैं और उन्हें सही रास्ते पर चलने का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि अब उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। सदर मुदर्रिस मौलाना अहमद खिजर शाह मसूदी ने कहा कि छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर तालीम के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को पुरस्कार स्वरुप पुस्तकें और नकदी धनराशि देकर सम्मानित किया गया। संचालन मुफ्ती अहसान कासमी ने किया। इस मौके पर काफी संख्या में छात्र मौजूद रहे।
रिपोर्टर – महताब आज़ाद
