vivratidarpan.comजबलपुर। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रियाशील संस्था ” कादम्बरी” का अखिल भारतीय साहित्यकार / पत्रकार सम्मान समारोह शहीद स्मारक प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया , जिसमें देश भर के 127 साहित्यकारों और पत्रकारों को कादम्बरी अलंकरण से विभूषित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अनेक विश्वविद्यालयों में कुलपति रह चुके प्रयागराज से डॉ कृष्ण बिहारी पाण्डे और अध्यक्षता आचार्य भगवत दुबे ने की।
मुझे यह सम्मान वरिष्ठ कवि और संस्था अध्यक्ष आचार्य भगवत दुबे और आचार्य ओम नीरव के द्वारा शॉल, माला, प्रतीक चिह्न , सम्मान पत्र और नकद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में कादंबरी की स्मारिका 2025,आचार्य भगवत दुबे द्वारा रचित पुस्तक “रामकथा”,सभी साहित्यकारों को प्रदान किया गया।
कादंबरी अलंकरण समारोह में प्रतिभागी बनने करने का सुनहरा सुअवसर पाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ । काव्य सृजन के वास्ते मेरी पुस्तक को स्व.श्रीमती हेमलता द्विवेदी सम्मान से सम्मानित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कादंबरी साहित्यिक सांस्कृतिक मंच का हृदय तल से आभार व्यक्त करती हू । समारोह में उपस्थित विद्वत साहत्यकारों के दुर्लभ दर्शन से जबलपुर की यात्रा यादगार बन गई।
छंदाचार्य ओम नीरव,गीत ऋषि श्रेष्ट साहित्यकार आदरणीय विजय बागरी, डॉ कैलाश नाथ मिश्र, वरिष्ठ साहित्यकार विजय तिवारी ‘किसलय’ , मीना भट्ट (पूर्व जिला न्यायाधीश) का स्नेहाशीष प्राप्त हुआ।
